BURHANPUR NEWS. बुरहानपुर के नेपानगर थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में गुरुवार को माता की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान माहौल पूरी तरह से शांति वाला रहा। लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्वक विसर्जन किया। पुलिस ने जुलूस पर पथराव करने के आरोप में गांव के दस युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बाकी आरोपी अभी भागे हुए हैं और उनकी तलाश जारी है।
दरअसल, मंगलवार शाम जवारा और माता मूर्ति विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर के मामले पर कुछ धार्मिक समुदाय के लोगों ने पथराव किया था। उस हमले में दुर्गोत्सव समिति के एक पदाधिकारी का सिर फट गया था। साथ ही मां दुर्गा की एक मूर्ति टूट गई थी। इसके बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर गांव के नावरा पुलिस चौकी पर आरोपियों पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया था।
गालियां देते हुए किया पथराव
मुख्य शिकायतकर्ता मुकेश कीर ने बताया कि दोपहर बाद जब माता की मूर्ति और जवारे नदीम किराना दुकान के पास पहुंचे, तो इरफान खान ने गालियां देते हुए लाउडस्पीकर बंद करने को कहा। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो उसने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद उसने और लोगों को बुलाकर पथराव करा दिया। आरोपियों ने मुकेश के पिता ओमप्रकाश कीर से भी मारपीट की। मौके पर दीपेश चौहान, शंकर चौहान समेत कई लोग मौजूद थे।
इन आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी इरफान खान, लड्डू खान, शाकिर गुलाब, मुख्तयार लियाक़त, जलील रमजान, खालिक मोहम्मद, इल्या इशाक, अकील खान, हमिद हुसैन और सोएब के खिलाफ धारा 190, 191(2), 296, 299, 351(3) और 115(2) में केस दर्ज किया है।
अधिकारी पहुंचे थे मौके पर
इस मामले की सूचना पर प्रदेश के नेपानगर विधायक मंजू दादू, कलेक्टर हर्ष सिंह, एसपी देवेंद्र पाटीदार समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। भारी पुलिस बल तैनात कर रात तक गांव को कड़ी निगरानी में रखा गया। हाल ही में स्थिति नियंत्रण में आने के बाद भी कुछ पुलिसकर्मी गांव में तैनात हैं ताकि दोबारा तनाव न पैदा हो।
टूटी मूर्ति का हुआ विसर्जन
रात में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने ग्रामीणों को बात समझाकर जवारों का विसर्जन कराया। टूट चुकी मूर्ति को भी प्रशासन की मौजूदगी में गुरुवार को नदी में विसर्जित किया गया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने साफ कहा है कि शांति भंग करने वालों को कोई भी माफी नहीं मिलेगी और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।