MUNGI NEWS. मुंगेली जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पीड़िता के परिजनों ने 15 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि नाबालिग अपनी गूंगी मौसी के साथ खेत की रखवाली करने गई थी।

इसी दौरान गांव के युवक सूर्यकांत कोसले उर्फ जयसूर्यदर्शनकाल कोसले ने मौसी को 100 रुपये देकर बाहर भेज दिया और खेत के कमरे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर थाना चिल्फी पुलिस ने धारा 64(1), 65(1), 338 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। सायबर सेल की मदद से आरोपी को ग्राम फुलझर के खेत से गिरफ्तार किया गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

पुलिस ने आरोपी सूर्यकांत कोसले (25 वर्ष), निवासी ग्राम सेनगुड़ा, थाना चिल्फी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



































