PANNA NEWS. पन्ना की धरती पर कभी-कभी ऐसे चमत्कार देखने को मिलते हैं, जो किसी की भी किस्मत को अचानक चमका देते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया। नवरात्रि के दौरान मातारानी की पूजा-अर्चना करने के बाद पन्ना के एक मजदूर गोविंद सिंह की किस्मत ने सबको चौंका दिया।
मंदिर की सीढ़ी में दिखा चमचमाता पत्थर
खैरमाई मंदिर की सीढ़ियां उतरते ही गोविंद सिंह को रास्ते में एक चमचमाता पत्थर नजर आया, जो चेक करने पर बेशकीमती हीरा निकला। इस हीरे की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। वह रोजाना की तरह नवमी के दिन खैरमाई मंदिर में पूजा करने गया था। पूजा के बाद जब वह घर लौट रहा था, तो उसे रास्ते में चमकता हुआ पत्थर दिखा।
नीलामी में रखा जाएगा यह हीरा
जिज्ञासा से उसने गोविंद सिंह ने पत्थर उठाकर अपनी जेब में रख लिया और घर ले आया। परिजनों के सुझाव पर वह हीरा जांच कराने हीरा कार्यालय पहुंचा। पन्ना के हीरा कार्यालय के हीरा परीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि गोविंद द्वारा जमा किया गया हीरा 4.04 कैरेट का अच्छी किस्म का है। इसकी बाजार में अच्छी मांग है। अब इसे आगे की नीलामी के लिए रखा जाएगा।
नियम से करते हैं मां की पूजा
बताते चलें कि गोविंद सिंह पन्ना जिले के राहुनिया गुजार गांव के आदिवासी मजदूर हैं। वह नवरात्रि में नियम से माता की आराधना करते हैं। बुधवार को वे नवमी के दिन खेरामाता मंदिर दर्शन करने गए थे। मां के दर्शन करके लौटते समय मां ने उसकी मुराद पूरी कर दी।
पहले मिला था कम कीमत का हीरा
इससे पहले गोविंद सिंह एक खदान का पट्टा लेकर हीरा खोदने का काम भी कर चुके हैं। उन्हें उस खदान में ढाई कैरेट का हीरा मिला था। मगर, उसकी गुणवत्ता ठीक न होने के कारण ज्यादा कीमत नहीं मिल पाई थी। मगर, इस बार माता की कृपा से बिना खुदाई के ही लाखों का हीरा हाथ लग गया।
घर बनवाएंगे और ट्रैक्टर खरीदेंगे
गोविंद सिंह ने बताया कि मातारानी ने उनकी पुकार सुन ली है। उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं, पूरा परिवार मजदूरी करता है। उसका परिवार एक एकड़ जमीन में सब्जी उगाकर गुजर बसर करता है। गोविंद ने बताया कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे से वह घर बनवाएंगे और नया ट्रैक्टर खरीदेंगे।