INDORE NEWS. इंदौर में फिर एक बार भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बस हादसे का कारण बनी। रविवार शाम करीब सवा छह बजे व्यस्त राजकुमार ब्रिज पर शुक्ला ब्रदर्स की बस ने एक युवती को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस फुटपाथ से जाकर टकरा गई।
राहत की बात यह रही कि बस ने अन्य वाहनों को टक्कर नहीं मारी। हादसे में युवती की एक्टिवा बस के अगले पहिए में फंस गई। इसकी वजह से युवती घायल हो गई। हादसे के बाद लोगों ने एक रिक्शा रोककर घायल युवती को अस्पताल भेजा। इसके साथ ही युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट
घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था। इस घटना के चलते राजकुमार ब्रिज पर यातायात करीब आधा घंटे तक बाधित रहा।
उज्जैन जा रही थी बस
हादसे के वक्त बस में मौजूद यात्रियों को कोई चोट नहीं लगी। बताया जा रहा है कि पार्क रोड से उज्जैन के लिए रवाना हुई यह बस ब्रिज पर चढ़ रही थी। इसी दौरान उसने युवती को टक्कर मार दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी विधायक गोलू शुक्ला की एक बस ने इंदौर-सांवेर रोड पर बाइक सवार पति-पत्नी व उनके दो बच्चों को टक्कर मारी थी।
उस हादसे में चारों की मौत हो गई थी। इसके बाद इंदौर-उज्जैन मार्ग पर तेज रफ्तार से बस चलाने वाले शुक्ला परिवार के ड्राइवरों को लोगों ने रोककर पीटा था। एक बार फिर से इस घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया है।