BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के मस्तूरी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर के कार्यालय में लगातार अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में ऑफिस में मौजूद दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों की पहचान चंद्रकांत सिंह जो कि बीजेपी नेता रौशन सिंह के ससुर हैं और दूसरे शख्स की पहचान राजू सिंह के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।फायरिंग की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है। इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है।

नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस गोलीबारी में एक युवक के हाथ में गोली लगी, जबकि दूसरे युवक की कमर को गोली छूकर निकल गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान नितेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग की, जिससे हमलावर डरकर मौके से भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी (SSP) रजनेश सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के थानों को हाई अलर्ट पर रखा है और तोरवा तथा मस्तूरी इलाके में नाकेबंदी के आदेश दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश अचानक आए और बिना कुछ बोले गोलियां चला दीं। दो राउंड फायरिंग के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


































