BILASPUR NEWS. बिलासपुर शहर में बिना अनुमति के निर्माण और अवैध होटल संचालन का मामला सामने आया है। तिलक नगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग मालिक ने नगर निगम से मंजूरी लिए बिना तीन मंजिला इमारत खड़ी कर ली और उसे OYO होटल के रूप में चला रहा था। पार्षद की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बिल्डिंग को सील कर दिया।
जांच में पाया गया कि यह बिल्डिंग गायत्री केडिया की है, लेकिन इसका नक्शा निगम से पास नहीं कराया गया था। इसके बावजूद यहां 17 कमरों वाला होटल तैयार कर लिया गया था, जिसका संचालन लंबे समय से OYO होटल के रूप में किया जा रहा था।
पार्षद रेखा पांडेय ने इस पर आपत्ति जताते हुए निगम कमिश्नर से शिकायत की थी। उनका कहना था कि इस होटल के कारण क्षेत्र में सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। शिकायत के बाद जब भवन शाखा की टीम ने स्थल निरीक्षण किया, तो पता चला कि होटल का संचालन पूरी तरह अवैध है।
निगम की टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए होटल को सील कर दिया और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि बिना स्वीकृति बनाए गए निर्माण और अवैध व्यवसायिक गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।