DURG NEWS. छत्तीसगढ़ और बिहार के यात्रियों के लिए रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। इसके साथ स्पेशल ट्रेनों की मॉनिटरिंग भी कराई जा रही है।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग से रात्रि 00.30 बजे रवाना होकर रायपुर 1:20 बजे भाटापारा 2.17 बजे, बिलासपुर 3:30 बजे रवाना होकर चंपा रायगढ़ झारसुगुड़ा राउरकेला हटिया होते हुए अगले दिन सुबह 4:00 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08796 पटना से 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:00 बजे भाटापारा 12.55 बजे रायपुर 14:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
वहीं, 08889/ 08890 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी गोंदिया से 08889 नंम्बर के साथ दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08890 नम्बर के साथ दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 13.26 बजे, राजनंदगांव 13:50 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद दुर्ग 14:45 बजे रायपुर 15:35 बजे भाटापारा 16:30 बजे बिलासपुर 18.00 बजे चंपा रायगढ़ झारसुगुड़ा के रास्ते अगले दिन 16:30 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08890 पटना से 18:10 बजे रवाना होकर बिलासपुर 1850 बजे भाटापारा 19.40 बजे रायपुर 21.50 बजे दुर्ग 23.20 बजे होते हुए गोंदिया 3:00 बजे पहुंचेगी।
अब रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 170 ट्रिप फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस एवं मेमू/पैसेंजर ट्रेनें चलाई गई हैं। इसके अतिरिक्त अन्य रेलवे जोनों द्वारा संचालित 223 ट्रिप विशेष ट्रेनें भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र से होकर गुजरते हुए यहां के यात्रियों को सुविधा दी जा रही है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी के साथ मुख्यालय एवं मंडलों में स्थापित वार रूम से स्टेशनों की व्यवस्थाओं पर 24×7 रियल-टाइम निगरानी कर रही है. इसके लिए अधिकारियों की विशेष ड्यूटी निर्धारित की गई है। साथ ही, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सभी प्रमुख स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर नजर रखी जा रही है।