RAIPUR NEWS. कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के 9वें दिन आज रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए आईसीसी के ऑब्जर्वर प्रफुल्ल गुडाडे ने प्रमुख 28 दावेदारों का इंटरव्यू लिया। दावेदारों से पूछा कि वह क्यों अध्यक्ष बनना चाहते हैं,अध्यक्ष बनकर क्या करेंगे? पार्टी के मजबूती के लिए उनके पास क्या प्लानिंग है, साथ उन्होंने उनकी उपलब्धि की भी जानकारी मांगी ।

बता दें कि इंटरव्यू के लिए सभी दावेदार अपनी उपलब्धियां और कामों की फाइल लेकर पहुंचे थे। इन सभी दावेदारों से वन टू वन चर्चा के बाद एआईसीसी के आब्जर्वर 6 दावेदारों का पैनल तैयार कर दिल्ली जाएंगे और अंतिम फैसला वहीं पर होगा। एआईसीसी आब्जर्वर ने जिन दावेदारों से चर्चा की उनमें प्रमुख रूप से श्रीकुमार मेनन, सुबोध हरितवाल, दीपक मिश्रा, अजय साहू, राजू घनश्याम तिवारी, विनोद तिवारी, पंकज मिश्रा, कन्हैया अग्रवाल, रईस खान, संजीव शुक्ला, मनोज कंदोई, शिव ठाकुर शामिल थे ।


पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि संगठन सृजन का काम ज्यादातर जिलों में खत्म हो चुका है। अब जल्दी इसको लेकर दिल्ली में बैठक होगी।

इस पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को चमचा समझती है और इन्हें अपने चमचों पर भरोसा नहीं है, इसलिए उनका इंटरव्यू लिया जा रहा है। आपराधिक मामलों की जानकारी भी ली जा रही है। इनके ज्यादातर नेता और कार्यकर्ताओं का नाम तो किसी न किसी अपराध में सामने आते ही है।
