RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में भाजपा को मात देने कांग्रेस तेज तर्रार नेता और कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर रही है । छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों ऊर्जावान जिलाध्यक्ष के साथ फायर ब्रांड प्रवक्ताओं की तलाश में भी जुटी हुई है । इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में टैलेंट हंट प्रोग्राम करने जा रही है ।

आपको बता दें कि प्रदेश भर में कांग्रेस ऐसे युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगवाया जा रहा है, जिसे सूचना के अधिकार में महारत हो, अपराधिक रिकॉर्ड ना हो, किसी राजनीति पार्टी से जुड़ा न हो। ऐसे लोगों को विशेषज्ञों द्वारा चयनित कर उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी । ताकि वे पार्टी के रीति-नीति सिद्धांतों और विपक्षी पार्टियों की कमजोरी को तथ्यों के साथ जनता और मीडिया के सामने रख सकें । इस तरह से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के पहले एक ऊर्जावान नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेगी ।

मिली जानकारी के अनुसार एआईसीसी के पदाधिकारियों के चयन बाद सीधे राहुल गांधी इन युवाओं का इंटरव्यू लेंगे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले युवाओं के लिए टैलेंट हंट का आयोजन करने जा रही है । समन्वयक सप्त गिरी शंकर उल्का सहित अन्य नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है ।

कांग्रेस के टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कण्डेय ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि शायद कांग्रेस के नेताओं में कोई टैलेंट नहीं रह गया है इसलिए वे नए टैलेंट खोज रहे हैं । कांग्रेस की जो स्थिति है उससे लगता नहीं है कि कोई टैलेंट वाला व्यक्ति उनसे जुड़ेगा । क्योंकि कांग्रेस में टैलेंट वालों की कद्र नहीं है।



































