DHAMTARI NEWS. धमतरी जिले में एक अजीब तरह की घटना सामने आई है। हरदी गांव में पति ने वाट्सएप स्टेटस लगाकर बड़ा कांड कर दिया। पति-पत्नी की मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी यादव अपने पति हितेश यादव के साथ कमरे में सोने गई थी। अगली सुबह जब दोनों ने दरवाजा नहीं खोला तो जेठ गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई, पर कोई जवाब नहीं मिला। सीढ़ी लगाकर वेंटिलेशन से झांकने पर देखा गया कि लक्ष्मी ज़मीन पर मृत पड़ी थी और हितेश फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

परिजन ने दरवाजा तोड़कर दोनों को नीचे उतारा, पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही करेलीबड़ी पुलिस चौकी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

डॉक्टर की शार्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी की मौत गमछे से गला घोंटने के कारण हत्यात्मक प्रकृति की पाई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं इसी बीच जांच में बड़ा खुलासा हुआ, मृतक हितेश यादव ने खुदकुशी से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था, मैं हिम्मत यादव, मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान सहित मार दिया हूं, कारण कुछ नहीं, बस मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव के मां-बाप की वजह से मार दिया हूं और मैं भी फांसी लगा लिया हूं।

फिलहाल पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स, फॉरेंसिक रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर घटना की हर कड़ी को जोड़कर मामले की तह तक पहुँचने में जुटी है।
