BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रविवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चंद्रा पार्क में रहने वाले डॉक्टर दंपती के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था और काफी समय से इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, डॉ. आशुतोष तिवारी और डॉ. आरती पांडे रविवार रात घर से कुछ देर के लिए बाहर गए थे। जब वे लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा।
अंदर उनका बेटा अंकित तिवारी (20 वर्ष) फंदे पर लटका मिला।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

परिजनों के अनुसार, अंकित पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहा था। इलाज जारी था, लेकिन उसकी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा था। पुलिस का मानना है कि मानसिक बीमारी के कारण ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक और स्तब्धता का माहौल है। डॉक्टर दंपती का रो-रोकर बुरा हाल है। छठ पर्व की खुशियों के बीच यह हादसा पूरे शहर को झकझोर गया है।




































