PATNA NEWS. बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी हो गया है। महागठबंधन ने घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा है। बताया जा रहा है कि यह घोषणा पत्र हर वर्ग से चर्चा करके तैयार किया गया है। बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने साझा घोषणा पत्र जारी किया है।

इस घोषणा पत्र में हर घर को सरकारी नौकरी, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे बड़े वादे किए गए हैं। यह घोषणा-पत्र राजद और कांग्रेस समेत सभी घटक दलों के नेताओं ने मिलकर जारी किया। जिसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘प्रण’ शामिल हैं।

बता दें कि घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम होटल मौर्या में आयोजित किया गया था। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी मुखिया और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरा मुकेश सहनी, मंगनी लाल मंडल, दीपांकर भट्टाचार्य, मदन मोहन झा, आईपी गुप्ता और रामनरेश पांडे जैसे नेता भी मौर्या होटल पहुंचे थे।

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले सीएम फेस घोषित किया और सबसे पहले मेनिफेस्टो भी किया जारी। उन्होंने कहा कि आज बहुत पावन दिन है जिसमें हम यह संकल्प पत्र जारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार 20 साल पीछे चला गया है। सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बयान दिया कि बिहार के इतिहास में पहला घोषणा पत्र है जिसमें सरकार हर परिवार के सदस्य को नौकरी और 5 डिसमिल जमीन देगी।

वहीं महागठबंधन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बयान दिया कि ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग इस घोषणा पत्र में है। युवाओं को नौकरी, रोजगार समेत सभी वायदों को हम पूरा करेंगे। शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों समेत सभी की मांगे पूरी होंगी। पहले दिन से ही हम घोषणा पत्र के हिसाब से काम करेंगे।
महागठबंधन ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है उसमें वक्फ कानून पर रोक का वादा किया गया है। 20 दिन में नौकरी अधिनियम लाने का वादा किया है। 20 महीने में नौकरी देने का वादा भी घोषणा पत्र में शामिल
है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतिश के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, मुझे नीतीश कुमार से सहानुभूति है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अफसर संविधान का पालन करें। बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है। हम लोग इस चुनाव में पूरी तरह मुस्तैद हैं।




































