PATNA NEWS. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। भागलपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख है। इस चरण में कई दिग्गज और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं।
कहलगांव से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन
कहलगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि वे जिछो स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नामांकन के लिए रवाना होंगे। रविवार को कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ पूरे क्षेत्र में नामांकन का निमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा कि उनका टिकट मिलना जनता की जीत का प्रतीक है।
इस सीट से जन सुराज पार्टी के मंजर आलम और निर्दलीय प्रत्याशी पवन यादव भी नामांकन करेंगे। कांग्रेस समर्थकों का जुलूस एसएसवी कॉलेज मैदान से निकलेगा, जिसमें सांसद पप्पू यादव के पहुंचने की संभावना है। वहीं, विधायक पवन यादव शारदा पाठशाला मैदान से नामांकन जुलूस निकालेंगे।
अन्य सीटों पर भी नामांकन की हलचल
बिहपुर से वीआईपी प्रत्याशी अर्पणा कुमारी, गोपालपुर से पार्टी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, सुल्तानगंज से निर्दलीय चंदन कुमार सिन्हा और पीरपैंती से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक रामविलास पासवान नामांकन करेंगे। नाथनगर सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी के नामांकन की संभावना जताई जा रही है।
नामांकन के बाद प्रपत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी। इसके बाद उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस दौरान चुनावी माहौल पूरे भागलपुर जिले में चरम पर पहुंच गया है।
आलम नगर सीट पर अनोखी स्थिति
मधेपुरा जिले की आलम नगर विधानसभा सीट पर दिलचस्प स्थिति देखने को मिली है। यहां नवीन कुमार ने पहले राजद के सिंबल पर नामांकन किया। मगर, बाद में यह सीट गठबंधन समझौते के तहत विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दे दी गई। इसके बाद नवीन कुमार ने वीआईपी के सिंबल पर दोबारा नामांकन किया।
राजद की ओर से किया गया पिछला नामांकन बाद में रद्द कर दिया गया। वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने पुष्टि की कि नवीन कुमार उनके अधिकृत उम्मीदवार हैं।
बढ़ती चुनावी सरगर्मी
दूसरे चरण के नामांकन के साथ बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही गठबंधन पूरे जोर-शोर से उम्मीदवार चयन और प्रचार में जुटे हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही दोनों गठबंधनों के दिग्गज नेता प्रचार मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।