RAIPUR NEWS. रायपुर में एक बार फिर कारोबारी के साथ हुई उठाईगिरी की वारदात की कहानी झूठी निकली है। दरअसल, महासमुंद निवासी कारोबारी भावेश चंद चांडक ने कार से उठाईगिरी की FIR दर्ज करवाई थी। इसमें कार से 6 लाख रुपए की उठाईगीरी की बात कही गई थी।

पुलिस को शिकायत में बताया गया था कि सोमवार को रायपुर आकर डूमरतराई में कारोबारियों का भुगतान करने के लिए आए थे। इस दौरान अपनी कार में 6 लाख रूपये भरा बैग छोड़कर अपने दोस्त पंकज राठी के साथ पुराना राजेंद्र नगर स्थित सीजी04 ढाबे में खाना खाने रुके थे।

तभी उनके मोबाइल पर उनकी कार के अनलॉक होने का मैसेज आया तो बाहर जाकर कार के गेट चेक किया तो कार के अंदर 6 लाख से भरा बैग गायब था। जिसके बाद सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज करवाई थी।

थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुटी और CCTV चैक करने पर उसके साथ आए मित्र पंकज राठी की हरकत कुछ संदिग्ध दिखाई देने पर उससे कढ़ाई से पूछताछ की गई तो वो टूट गया और 6 लाख रूपये से भरा बैग चोरी करना स्वीकार कर लिया।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने पंकज राठी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया । कोर्ट में आपसी समझौता हो जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर पंकज राठी को छोड़कर पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला सुलझ जाने के बाद राहत की सांस ली है।
