KAWARDHA NEWS. कवर्धा में हुई ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रही है कि यह कार मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही थी। तभी चिल्फी थाना अकलघरिया के पास यह घटना हुई है।
यह घटना करीब शाम पांच बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में 1 ड्राइवर 3 शिक्षिका और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे। आज रात को उनकी बिलासपुर से ट्रेन थी। जिसके लिए वे बोलेरो बुक करके बिलासपुर के लिए निकले थे
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इसके पहले आज कवर्धा के अगरी गांव में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। वहीं फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि आग लगने का कारण अज्ञात है। आगजनी के बाद राहगीरों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी लेकिन घण्टों बाद मौके पर पहुंची तब तक आग ने फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया और धुंआ की बड़ी बड़ी गुब्बार आसमान में फैल गई।
गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि सौ मीटर दूर में ही पेट्रोल पंप स्थित है। बताया जा रहा है कि रायपुर के एक कारोबारी का यह फैक्ट्री है जिन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। बहरहाल दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं दशरंगपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।