INDORE NEWS. इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार शाम किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद उस वक्त भड़क गया, जब एक गुट की 24 किन्नरों ने एक साथ फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मचे हंगामे के बीच पुलिस ने सभी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

इस बीच पुलिस ने आरोपी किन्नर सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। घटना के बाद हालात काबू में करने के लिए अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया। एमवाय अस्पताल में सुरक्षा के लिए जोन-3 के थानों की पुलिस तैनात की गई है। इस दौरान कुछ किन्नरों ने मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। डीसीपी आनंद कलादगि ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आज मुख्य आरोपी सपना हाजी को हिरासत में लिया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं। वहीं, कलेक्टर शिवम वर्मा लगातार घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं। एसडीएम प्रदीप सोनी और तहसीलदार भी अस्पताल में मौजूद हैं।

लंबे समय से चल रही है वर्चस्व की जंग
जानकारी के मुताबिक, नंदलालपुरा की पायल गुरु और एमआर-10 क्षेत्र की सपना हाजी के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसी विवाद में किन्नरों के बीच कई बार शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। मंगलवार को ही नंदलालपुरा की एक किन्नर ने सपना हाजी के साथी अक्षय और पंकज पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि अचानक बुधवार शाम यह हादसा हो गया।

ये किन्नर हैं अस्पताल में भर्ती
अस्पताल में भर्ती किन्नरों में माहिरा, अंजली, रोली कुंवर, आकांक्षा, शब्बो, गुंजन, लाली, नैत्रा, साही, झुमर, खुशबु, प्रतिक्षा, खुशी बुलबुल, रीना, कान्हा, त्रिवेणी, साइबा, रिया, गोल्डन, खुशी, कोमल, रिद्धी और सिया शामिल हैं। पुलिस जल्द ही प्रभावितों के बयान लेकर घटना के कारणों और पीए गए पदार्थ की पुष्टि करेगी।
कमरे में बंद होकर पीया फिनायल
पंढरीनाथ टीआई अजय राजौरिया ने बताया कि सभी किन्नरों ने कमरे में बंद होकर फिनायल पी लिया था। साथी किन्नर लौटे, तो दरवाजा बंद पाया और अंदर की हालात देखकर घबरा गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़कर सभी को अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद गुस्साए किन्नर सड़क पर उतर आए और जवाहर मार्ग पर जाम लगा दिया।

उन्होंने सपना हाजी के खिलाफ नारेबाजी की। करीब सौ किन्नर पंढरीनाथ थाने भी पहुंचे और आरोप लगाया कि सपना हाजी, उसके साथी राजा हाशमी, पंकज और अक्षय उन्हें धमका रहे हैं। पुलिस ने अब तक सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमाऊ और पंकज जय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।




































