RAIPUR NEWS. रायपुर से राजिम अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर मिली है। रेलवे ने एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 18 सितंबर सुबह 11 बजे पहली मेमू राजिम से रायपुर के बीच दौड़ेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे ने रायपुर से राजिम तक चलने वाली मेमू का टाइम टेबल जारी कर दिया है। मेमू ट्रेन के परिचालन को लेकर मंडल के अफसरों ने तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि जुलाई 2019 में रायपुर से धमतरी तक चलने वाली छोटी लाइन की ट्रेन को बंद कर दिया गया था। यह ट्रेन रायपुर से राजिम होते हुए धमतरी तक चलती थी। इस लाइन को बंद कर यहां एक्सप्रेस-वे बना दिया गया।
वहीं रायपुर से अभनपुर तक चलने वाली मेमू पैसेंजर का परिचालन राजिम तक कर दिया है। लेकिन रायपुर-अभनपुर मेमू की समय सारिणी में बदलाव कर दिया है। रेलवे के मुताबिक रायपुर-राजिम मेमू के अलावा एक और ट्रेन का विस्तार किया गया है। यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से 4:20 बजे, मंदिर हसौद 4:40 बजे, सीबीडी 4:52 बजे, केंद्री 5:07 बजे, अभनपुर 5:20 बजे, मानिकचौरी 5:32 बजे, राजिम 6 बजे पहुंचेगी। राजिम स्टेशन से 6:30 बजे, मानिकचौरी 6:45 बजे, अभनपुर 7 बजे, केंद्री 7:13 बजे, सीबीडी 7:27 बजे, मंदिर हसौद 7:40 बजे और रायपुर 8:15 बजे पहुंचेगी।
ऐसा रहे पूरा शेड्यूल
पहली ट्रेन रोज रायपुर स्टेशन से 4:45 बजे रवाना होगी। इसके बाद मंदिर हसौद 5:05 बजे, सीबीडी 5:16 बजे, केंद्री 5:32 बजे, अभनपुर 5:45 बजे, मानिकचौरी 5:57 बजे और राजिम स्टेशन 6:20 बजे पहुंचेगी। फिर वही ट्रेन राजिम स्टेशन से 6:45 बजे छूटेगी। इसके बाद मानिकचौरी 7:00 बजे, अभनपुर 7:15 बजे, केंद्री 7:28 बजे, सीबीडी 7:42 बजे, मंदिर हसौद 7:55 बजे और रायपुर 8:20 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: नेपाल में हिंसा थमी…अब सरकार बनेगी नई सरकार, PM रेस में सुशीला कार्की के अलावा ये नाम भी
रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन करीब 40 मिनट विराम के बाद मेमू रायपुर स्टेशन से 9 बजे फिर रवाना होगी। मंदिर हसौद 9:20 बजे, सीबीडी 9:31 बजे, केंद्री 9:47 बजे, अभनपुर 10 बजे, मानिकचौरी 10:12 बजे और राजिम 10:35 बजे पहुंचेगी। फिर राजिम से 11:10 बजे लौटेगी, जो मानिकचौरी 11:25 बजे, अभनपुर 11:40 बजे, केंद्री 11:53 बजे, सीबीडी 12:07 बजे, मंदिर हसौद 12:20 बजे और रायपुर 12:45 बजे पहुंचेगी।