NEW DELHI NEWS. सोशल नेटवर्किंग साइट वाट्सएप (WhatsApp) में मेटा (Meta) लगातार इसमें नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। इससे चैटिंग का अनुभव और भी आसान, मज़ेदार और सुरक्षित हो सके। हालांकि ज्यादातर यूजर्स सिर्फ बेसिक फीचर्स का ही इस्तेमाल करते हैं, जबकि इसमें कई ऐसे हिडन ट्रिक्स छिपे हुए हैं जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकते हैं। इतना ही नहीं, आपकी चैट हिस्ट्री भी सुरक्षित रह सके इसके लिए बैकअप का फीचर दिया गया है। सेटिंग्स में जाकर चैट बैकअप लेने से आपकी पुरानी बातचीत कभी खोएगी नहीं।
दरअसल, आपकी कुछ पर्सनल या सीक्रेट चैट्स हैं तो अब आप उन्हें अलग से लॉक कर सकते हैं। चाहे पासकोड हो, फिंगरप्रिंट हो या फेस आईडी इनसे आप अपनी प्राइवेट बातचीत को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप काम और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग मैनेज करना चाहते हैं तो एक ही स्मार्टफोन पर दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करने का विकल्प भी उपलब्ध है।
WhatsApp में Meta AI का इंटीग्रेशन भी हो चुका है। इससे आप न सिर्फ मजेदार बातचीत कर सकते हैं बल्कि आइडिया जनरेट करने, सवाल पूछने और रियल-टाइम अपडेट्स पाने में भी मदद मिलती है, चाहे स्पोर्ट्स का स्कोर हो, कोई ब्रेकिंग न्यूज या कोई और जानकारी सब कुछ सीधे WhatsApp चैट में ही हासिल किया जा सकता है। अगर आपने गलती से कोई मैसेज Delete for Me कर दिया है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं। Undo फीचर से उसे तुरंत वापस लाया जा सकता है।
वहीं, स्टिकर्स के शौकीन लोगों के लिए यह ऐप अब और भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि आप अपनी फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं या फिर AI की मदद से यूनिक स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं। WhatsApp का एक और बढ़िया फीचर है कि अब आपको किसी नंबर पर मैसेज करने के लिए उसे कॉन्टैक्ट्स में सेव करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ नंबर और कंट्री कोड डालते ही चैट शुरू की जा सकती है। इसके अलावा, अगर किसी मैसेज में टाइपो हो गया तो डिलीट करने की बजाय आप सीधे उसे एडिट भी कर सकते हैं।
WhatsApp के ये हिडन फीचर्स आपके रोज़ाना के इस्तेमाल को आसान, सुरक्षित और स्मार्ट बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं। अगर आपने इन्हें अभी तक ट्राई नहीं किया है, तो इन्हें इस्तेमाल करके देखिए आपका चैटिंग अनुभव पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: CG में पुजारी की जघन्य हत्या, मंदिर में मिली खून से लथपथ लाश…जानिए पूरा मामला