BILASPUR NEWS. जिले के सरवानी गांव में अंधविश्वास के कारण दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां 38 वर्षीय विष्णु कैंवत ने अपनी मां मंटोरा बाई कैंवत (55) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां को मार डाला है।
शुक्रवार की शाम विष्णु थाने पहुंचा और हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पुलिस को बताया कि उसने इसी कुल्हाड़ी से अपनी मां की हत्या कर दी है। पुलिस तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके गांव पहुंची। वहां मंटोरा बाई का खून से लथपथ शव उसके घर के पास सड़क पर पड़ा मिला।
बेटे ने दिया चौंकाने वाला बयान
पुलिस पूछताछ में विष्णु ने बताया कि उसके बच्चे बार-बार बीमार पड़ते थे। इस वजह से वह मानसिक तनाव में था। उसने बच्चों का इलाज डॉक्टर से भी कराया और वैद्य से भी, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद वह झाड़-फूंक कराने बैगाओं के पास जाने लगा।
इसी दौरान एक बैगा ने उसे कहा कि उसके बच्चों पर किसी ने जादू-टोना कर दिया है और यह काम उसकी मां ही कर रही है। विष्णु ने दावा किया कि उसने कई बार मां को जादू-टोना करने से मना किया था, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली।
गांव में दहशत
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अंधविश्वास के कारण ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।




































