SURAJPUR NEWS. सूरजपुर में कलयुगी पुत्र ने मामूली विवाद पर अपने ही पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के पसला गांव में रहने वाला दसरू सिंह का उसके बेटे राम सिंह से किसी बात पर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी राम सिंह ने घर में रखे गमछे से अपने ही पिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

वहीं जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो उनके द्वारा कोतवाली थाने को इसकी जानकारी दी गई।जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बहरहाल पुलिस को शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह पहले भी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं मृतक दसरू सिंह गांव का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इसी महीने जशपुर में भी हुई थी पिता की हत्या
इसके पहले जशपुर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आगडीह में एक बेटे ने अपने ही पिता को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पारिवारिक विवाद से उपजे गुस्से ने बेटे को इस हद तक पहुंचा दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बंधु राम (उम्र लगभग 55 वर्ष) मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करता था। उसका बेटा दीपक राम (25 वर्ष) अक्सर कामकाज और जिम्मेदारी को लेकर पिता से उलझता रहता था।

घटना 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे हुई। जानकारी के अनुसार उस रात भी दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ा तो आरोपी दीपक ने गुस्से में आकर घर में रखा फर्श पत्थर उठाया और अपने पिता के सिर, नाक और कनपटी पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से बंधु राम वहीं ढेर हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब मृतक का भाई रविशंकर राम खेत से लौटकर आया तो उसकी पत्नी ने बताया कि रात में फिर पिता-पुत्र में झगड़ा हुआ था और दीपक ने बंधु राम की हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर और कनपटी में लगी गंभीर चोट को ही मौत का कारण बताया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर को जब्त कर लिया।
