DHAMTARI NEWS. आज जहां देशभर में नवरात्रि की अष्टमी पर लोग कन्या पूजन कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के धमतरी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक पांच साल की मासू, जिसे पूजना चाहिए था, उसकी ही अस्मत को एक दरिंदे ने नोच डाला। मासूम की हालत बेहद नाजुक है और फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

धमतरी के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सियादेही स्थित ईंट भट्टी में जहां मंगलवार सुबह 11 बजे इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात हुई। माता-पिता मजदूरी में व्यस्त थे और मासूम पास में खेल रही थी। इसी दौरान गांव का युवक राकेश मंडावी बहला फुसलाकर मासूम को ले गया और दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी।


लहूलुहान मासूम के चीखने की आवाज पर माता-पिता और मजदूर साथी पहुंचे और तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता आदिवासी समुदाय से है, माता-पिता ईंट भट्टी में मजदूरी कर परिवार पालते हैं। बच्ची को अपने साथ ही भट्टी पर लाए थे।


सोचिए…नवरात्रि की अष्टमी पर जब पूरा देश नन्हीं कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूज रहा था। उसी वक्त धमतरी की मासूम से दरिंदगी की हदें पार की जा रही थी। क्या ऐसे हैवानों पर जल्द से जल्द कड़ी सज़ा देकर ही समाज को संदेश नहीं देना चाहिए? इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसर कर दिया है। जहां पूरा देश नवरात्रि की भक्ति में डूबा है, वहीं इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
