JOB NEWS. पुलिस विभाग में एक बार फिर बंपर भर्ती होने जा रही है। दरअसल, कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (MPESB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती निकाली है। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा पूरे राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए जमा करने होंगे, जबकि मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए रखा गया है। वहीं, विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये शुल्क देना होगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं, अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म ने मचाया धमाल, रिलीज होते ही 31 फिल्मों को पीछे छोड़ा…जानिए कलेक्शन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सामान्य पुरुष, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष तय की गई है, जबकि महिला उम्मीदवारों और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी गई है। दरअसल, उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा समें 100 अंक के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, बौद्धिक क्षमता, मानसिक अभिरुचि, विज्ञान और गणित से जुड़े होंगे। इसमें गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर उम्मीदवार “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब उम्मीदवार तय आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- आवेदन पत्र सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।




































