BILASPUR NEWS. शहर में निवेश कर दोगुना पैसा बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने सेमिनार आयोजित कर लोगों को मोटिवेशनल स्पीच दी और निवेश पर 40 दिन में रकम दोगुनी लौटाने का दावा किया। लालच और भरोसे के जाल में फंसकर लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा बैठे।
जानकारी के मुताबिक, सिंधी कॉलोनी निवासी हिरानंद भगवानी खुद को मोटिवेशनल स्पीकर बताता था। वह बड़े-बड़े वादों और प्रेरणादायी भाषणों से लोगों को प्रभावित कर अपने जाल में फंसा लेता था। करीब 20 से अधिक लोगों से लगभग 1 करोड़ रुपये इकट्ठा कर वह रकम लेकर फरार हो गया।
जांच में सामने आया है कि ठगी के पैसों से हिरानंद ने मालिश करने वाली महिला नायरा भगवानी के नाम पर जमीन खरीदी थी। कोर्ट के आदेश पर अब उस संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है।
ठगी का राज खुलने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरानंद की पत्नी नायरा भगवानी और उसके सहयोगी मुरली लहजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी हिरानंद भगवानी अभी तक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के “पैसा दोगुना” करने वाले फर्जी स्कीम्स से लोग हमेशा सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था पर आंख बंद कर भरोसा न करें। यह पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।