BILASPUR NEWS. रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बरपारा निर्धि में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। डेढ़ वर्षीय मासूम शिवांश पोर्ते खेलते-खेलते चना निगल गया, जो उसकी सांस-नली में फंस गया। दम घुटने से वह छटपटाने लगा। परिजन तुरंत उसे लेकर रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मासूम के पिता जयकुमार पोर्ते मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के समय शिवांश घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसने चना मुंह में डाल लिया और गले में फंसने से उसकी हालत बिगड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
डॉक्टरों ने परिजनों व लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों को अकेले कभी भी साबुत दानेदार चीजें जैसे चना, मटर, मूंगफली या अंगूर न खिलाएं, क्योंकि इनके गले में फंसने से घातक स्थिति बन सकती है।