INDORE NEWS. सोने पर नकली परत चढ़ाकर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक बैंक से 21 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक सुनार सहित चार व्यापारियों पर केस दर्ज किया है।
घटना कैसे सामने आई?
संयोगितागंज पुलिस को शिकायत उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि दिनेश कुमार कैलाशचंद्र सेन ने दी। आरोप है कि नकली आभूषण गिरवी रखकर करोड़ों का गोल्ड लोन लिया गया। जांच में शामिल सुनार और व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है।
ये हैं आरोपी?
इस मामले में आरोपी पारसनाथ वाजपेयी (रघुवंशी कॉलोनी), अमित शाक्य (सुखदेव नगर), संजय सोनी (उमंग पार्क) और सुरेंद्र जैन (स्वामी विवेकानंद कॉलोनी) बताए गए हैं। यह धोखाधड़ी बैंक की जावरा कंपाउंड शाखा में हुई।
जांच में कैसे हुआ खुलासा?
पारसनाथ और अमित शाक्य ने गोल्ड लोन का आवेदन दिया। सोने की शुद्धता जांचकर 21.62 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया गया। मगर, ऑडिट के दौरान शक होने पर गहनों की दोबारा जांच की गई और आभूषण नकली पाए गए। इसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया गया।