BILASPUR NEWS. बिलासपुर में कल कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ सम्मेलन में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीना गया। इस पर प्रदेश में जमकर सियासत गर्म हो गई है। भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साथ तो कांग्रेस ने इस पर बचाव करते हुए पलटवार भी किया।
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कांग्रेस ने आदिवासी नेता अमरजीत भगत का अपमान किया। कांग्रेसी माइक छीन रहे हैं, शेयर नहीं कर रहे हैं। कांग्रेसी गद्दी कहां से शेयर कर पाएंगे ?इसलिए कांग्रेस सरकार में ढाई-ढाई साल संघर्ष हुआ।
वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आदिवासी नेताओं से कांग्रेस का मोहभंग हो गया है। कांग्रेस में जितने आदिवासी लीडर हैं उनका स्थान नहीं है। अभी कांग्रेस में चमचा बेलचा चल रहा है। आगे कांग्रेस में जूतमपैजार भी होगा।
वहीं मंत्रियों के इन बयानों पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बाहर से आए लोगों को छग की संस्कृति का ज्ञान नहीं होता। जानबूझकर कोई ऐसा नहीं करता। छग में जो मेहमान आता है उसका सम्मान करते हैं। छोटी मोटी बातें दरकिनार की जाती हैं। उन्होंने आगे कहा अगर भाजपा सचमुझ मेरा अपमान मानती है तो मेरे लिए भाजपा सम्मान समारोह का आयोजन करे, माला पहनाकर मेरा सम्मान करे ।
PCC दीपक बैज ने दी सफाई
वहीं भगत से माइक छीनने के मामले में PCC दीपक बैज ने कहा कि जिस वक्त पायलट मंच पर आए उस वक्त भगत जी भाषण दे रहे थे। अमरजीत भगत को इसकी जानकारी दी गई, वैसा कुछ नहीं हुआ था जैसा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बना रहे हैं। भाजपा की ये ओछी हरकत है, भाजपा इसे आदिवासियों का अपमान कह रही है, इस पर बैज ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं, आदिवासी दिवस की बधाई किसी ने नहीं दिया, सोशल मीडिया में भी आदिवासी दिवस की बधाई नहीं दी।
दीपक बैज ने कहा कि आदिवासियों के नाम से आज कुर्सी पर बैठे हैं। बीजेपी आदिवासियों से नफरत करती है। बीजेपी कार्यक्रम को लेकर बौखल गई है, बीजेपी आदिवासी लोगों के शोषक है। कांग्रेस के नेता कोई कंफ्यूज नहीं हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। मौका परस्त लोगों से सावधानी बरतनी चाहिए। बैज ने वीडियो से छेड़छाड़ की भी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि AI का जमाना है कुछ भी हो सकता है।