RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में नए स्कूल का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल कर रही है ताकि छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिल सके।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज जाने पर 30,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित और आर्थिक रूप से मदद करना है।

उन्होंने कहा कि यह राशि छात्राओं को उनके पढ़ाई के खर्चों में मदद करेगी और उन्हें शिक्षा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। इस पहल से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों की छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।

जल्द शुरू होगा पंजीयन
डिप्टी सीएम ने बताया कि इस योजना के लिए जल्द ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी। छात्राओं को ऑनलाइन या कॉलेज के माध्यम से पंजीकरण करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा “जो छात्राएं योजना के लिए पात्र हैं, उन्हें दस्तावेज़ जमा कर आवेदन करना होगा। प्रक्रिया आसान और पारदर्शी रखी जाएगी।


छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि राज्य में महिला सशक्तिकरण और अवसर समानता को भी मजबूत करेगी। योजना के तहत छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई जारी रखते हुए आर्थिक रूप से भी सुरक्षित रहेंगी।
