BHILAI NEWS. भिलाई में एक युवती से शादी का झूठा वादा कर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाजयुमो नेता है। युवती ने रिपोर्ट लिखाई है कि आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर उसके साथ 4 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था और जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर मारपीट की।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि युवती की शिकायत पर स्मृतिनगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम मुकेश सोनकर है, जो दुर्ग के पोटिया का रहने वाला है और युवा मोर्चा से जुड़ा है।
कोरबा में नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म
इधर कोरबा के एक निजी अस्पताल, टीपी नगर स्थित डीके हॉस्पिटल, में एक नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया है। हालांकि, अस्पताल में युवती की उम्र 18 साल बताई गई थी, लेकिन डॉक्टरों को परिजनों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डीके हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पुलिस को एक आवेदन दिया, जिसमें एक नवजात के जन्म का जिक्र है। आवेदन में बताया गया है कि जन्म देने वाली लड़की की उम्र 18 साल बताई गई है, लेकिन संदेह होने पर पुलिस को जानकारी दी गई। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना दर्शाती है कि निजी अस्पतालों को भी इस तरह के मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।