BILASPUR NEWS. नवरात्रि-दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें शुरू की है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने नवरात्रि पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर के बीच पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक संचालित होगी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 08203/08204 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 6 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गतौरा (18:11/18:12), जयरामनगर (18:20/18:21), कोटमीसोनार (18:28/18:29), अकलतरा (18:37/18:39), कापन (18:48/18:49), जांजगीर-नैला (18:56/19:01), चांपा (19:11/19:13) पहुंचेगी।
इसके आगे बालपुर हॉल्ट (19:30/19:31), कोठारी रोड (19:37/19:38), मड़वारानी (19:44/19:45), सरगबुंदिया (19:52/19:54) और उरगा (20:01/20:02) होते हुए 20:30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 08204 कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कोरबा स्टेशन से प्रतिदिन रात्रि 22:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन उरगा (22:24/22:25), सरगबुंदिया (22:31/22:32) पहुंचेगी।
इसके आगे मड़वारानी (22:39/22:40), कोठारी रोड (22:45/22:46), बालपुर हॉल्ट (22:51/22:52), चांपा (23:04/23:06), जांजगीर-नैला (23:18/23:23), कापन (23:29/23:30) पहुंचेगी, फिर अकलतरा (23:37/23:39), कोटमीसोनार (23:45/23:46), जयरामनगर (23:52/23:53) और गतौरा (00:04/00:05) होते हुए 00:30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे दिवाली-छठ पूजा के लिए भी चला रहा कई ट्रेनें
दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर कंफर्म सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी।
रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को अनावश्यक इंतजार और भीड़ की परेशानी से राहत मिलेगी और उनकी यात्रा अधिक आरामदायक होगी। यह पहल खासकर त्योहारों पर घर लौटने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।