NEW DELHI NEWS. आज के दौर में ऑनलाइन पेमेंट आम बात हो गई है। हर कोई मोबाइल से भुगतान करना आसान समझता है। इसके साथ ही हर जगह पैसे की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हमें बैंक या एटीएम जाना पड़ता है। ऐसे में कभी अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या वह खो गया है, तो अब आप आधार कार्ड से भी पैसे निकाल सकते है। आधार कार्ड से आप बैंक में जमा पैसा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी एइपीएस की मदद से निकाल सकते हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) एक ऐसा सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया है।
AePS के जरिए आप सिर्फ अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट का यूज करके बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं। इस सिस्टम में आपको न एटीएम कार्ड की जरूरत होती है, न कोई PIN या OTP डालने की जरूरत होती है और न ही बैंक की लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है, लेकिन जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: राजधानी में दही हांडी उत्सव…बारिश की बूंदों के बीच इस टोली ने मारी बाजी, मुंबई के कलाकारों ने भी बांधा समां
https://www.youtube.com/watch?v=53xqLfZy6iU
इस प्रोसेस से आसानी से निकाल सकेंगे पैसा
नजदीकी बैंकिंग प्रतिनिधि (Banking Correspondent) या माइक्रो एटीएम पर जाएं: यह व्यक्ति किसी दुकान में या बैंक की मिनी ब्रांच में बैठा होता है, जिसे BC Agent भी कहते हैं. ये लोग पोर्टेबल मशीन (micro ATM) से ट्रांजैक्शन करते हैं।
अपना आधार नंबर दर्ज करें: BC Agent की मशीन में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
फिंगरप्रिंट दें: एक फिंगरप्रिंट स्कैनर में अपनी उंगली रखें. यह आपकी पहचान को आधार डेटाबेस से मिलाएगा।
ट्रांजैक्शन का ऑप्शन चुनें: कैश विड्रॉल यानी पैसे निकालने का ऑप्शन चुनें।
राशि दर्ज करें: जितने रुपये निकालने हैं, वो दर्ज करें।
ट्रांजैक्शन पूरा करें: उंगली से पहचान होते ही पैसे आपको मिल जाएंगे. ट्रांजैक्शन का SMS आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आ जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=-TqK4ZRP2UI
ये जानना भी है जरूरी
आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
सिर्फ वही खाता काम करेगा जो आधार से प्राइमरी अकाउंट के रूप में लिंक है।
ट्रांजैक्शन के लिए फिंगरप्रिंट की जरूरत होती है, OTP या PIN की नहीं।
एक दिन में आप कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं, ये हर बैंक की अपनी लिमिट पर निर्भर करता है।
RBI ने कोई खास लिमिट नहीं लगाई है, लेकिन ज्यादातर बैंक सुरक्षा के लिए 50,000 तक की ही अनुमति देते हैं। यह लिमिट बदल भी सकती है, इसलिए अपने बैंक से जानकारी जरूर लें।
ये भी पढ़ें: CG में कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे NHM के कर्मचारी, ये सेवाएं रहेंगी बंद
ये भी पढ़ें: ISRO में वेकैंसी… एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, 10वीं वाले भी कर सकेंगे अप्लाई