BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के भगवतपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया है। इस हादसे मे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक शंकरगढ़ से जशपुर जिले के सन्ना जा रहे थे। वहीं ट्रक सामने से आ रही थी। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। एक युवक की हालत इस हादसे में गंभीर बनी हुई है, सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
नदी में गिरा सीमेंट लोड ट्राला
बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 343 मुख्य मार्ग में स्थित गागर नदी पर आज एक सीमेंट लोड ट्राला अनियंत्रित होकर गिर गया। नदी लगभग 25 फीट गहरी है और उसमें पानी भी भरा हुआ था ऐसे में चालक ने वहां से कूद कर अपनी जान बचाई है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्राला में लगभग 800 बोरी सीमेंट लदा था और यह बलौदा बाजार से झारखंड के गढ़वा जा रहा था। नेशनल हाईवे 343 सड़क की हालत बेहद खराब है और पुल के ऊपर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही कार को साइड देने के चक्कर में ट्राला अनियंत्रित हो गया और उसका पहिया पुल से नीचे फिसल गया और फिर पूरी गाड़ी नीचे गिर गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और उन्होंने चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया है। इस दौरान ट्राले में लोड सीमेंट नदी के पानी में गिरी है जिससे काफी नुकसान हुआ है।