DANTEWADA NEWS. दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के धनिकरका गांव में नाले में डूबने से जुड़वा बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नरेंद्र और सुरेंद्र भास्कर नहाने के लिए नाले में गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया।
जानकारी मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। बता दें कि इन बच्चों के पिता की भी बीते साल नाले में डूबकर ही मौत हुई थी ।
बारिश ने जिले में मचाई तबाही
दंतेवाड़ा में लगातार हुई बारिश ने जिले में तबाही मचा दी है। कई बड़े पेड़ उखाड़ गए, पुल पुलिया बह गए, कइयों के मकान भी ढह गए लेकिन डंकनी नदी तट पर स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिली है। नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से प्रतिमा पूरी तरह पानी में डूब गई थी। पानी प्रतिमा के ऊपर से घंटों तक बहता रहा और करीब बीस फीट तक जलस्तर चढ़ा रहा, लेकिन प्रतिमा टस से मस नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बाढ़ ने पूरे इलाके में हाहाकार मचा रखा है, तब भी भगवान राम की प्रतिमा अडिग खड़ी रही, यह चमत्कार से कम नहीं है। इस दृश्य को देखने आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे और श्रद्धा व्यक्त की। बता दें कि धाकड़ समाज ने करीब साल भर पहले इस जगह पर पर्णकुटी बनाकर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की थी।
धमतरी में नहर में मिली दो युवकों की लाश
इधर धमतरी में एक नहर में दो युवकों की लाश मिली है। वहीं नहर के पास से बाइक भी बरामद की गई है। ये दोनों युवक गरियाबंद जिले के रहने वाले थे। अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। यह कुरूद थाना क्षेत्र के डांडेसरा गांव की घटना है, पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।