JOB NEWS. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पशु चिकित्सा विभाग में 15 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के द्वारा जारी विज्ञापन में बताया गया है कि सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा बालोद जिले में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बालोद, द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है।
बस्तर में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद 1 वर्ष के मासिक मानदेय पर भरे जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि इस पद के लिए 11 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि व समय समाप्त होने के बाद आवेदन माने नहीं होंगे। आवेदक को मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति के साथ कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाओं जिला बस्तर में जमा करना होगा। इन पदों के लिए मासिक मानदेय 18000 रुपए तय किया गया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व CM भूपेश की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, इन मामलों में गिरफ्तारी रोकने के लिए याचिका लगी
इन पदों के लिए निर्धारित शर्तें यह है कि कृत्रिम गर्भाधान कार्य में दक्षता एवं बस्तर जिले के मूल निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। सेवा अवधि के दौरान मानदेय में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा पूरी जानकारी बस्तर जिले की वेबसाइट पर मिल जाएगी। विस्तृत जानकारी आप खबर में नीचे दिए गए पीडीएफ में देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अब Instagram में 1000 से कम फॉलोअर्स वाले यूजर नहीं कर पाएंगे लाइव, पढ़ें नया नियम
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बालोद, छत्तीसगढ़ के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। यह पद छत्तीसगढ़ सरकार के पीएमश्री स्कूलों में भरे जाएंगे।
जारी विज्ञापन के अनुसार बालोद जिले में कुल सात स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें तीन पद अनारक्षित, दो पद अनुसूचित जनजाति के लिए, एक पद अनुसूचित जाति के लिए और एक पद ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है। इस विज्ञापन के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। विस्तृत विज्ञापन का पीडीएफ आपको इस खबर के नीचे उपलब्ध है ।
बता दें की स्पेशल एजुकेटर की यह भर्ती प्राइमरी, मिडिल और सेकेंडरी स्कूलों में की जाएगी। इन पदों के लिए एकमुश्त राशि ₹20000 प्रतिमाह मानदेय निश्चित किया गया है। योग्यता, नियम और अन्य शर्तें आप नीचे पीडीएफ में देख सकते हैं।