RAIPUR NEWS. रायपुर-दुर्ग से रोज आने-जाने वालों के लिए एक राहत की खबर मिली है। अगले साल से कुम्हारी टोल प्लाजा पूरी तरह बंद हो जाएगा। केंद्र सरकार ने कुम्हारी टोल प्लाजा को जून 2026 से पूरी तरह बंद करने को मंजूरी दे दी है। दरअसल, देशभर में फास्टैग- आधारित ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम के तहत बिना रुके टोल वसूली सिस्टम को लागू किया जा रहा है। देश के आठ टोल प्लाजा पहले से ही इस सिस्टम से जुड़ चुके हैं। कुम्हारी टोल प्लाजा इस तरह की सुविधा वाला देश का नौंवा टोल प्लाजा बनेगा। यहां मल्टी- लेन फ्री फ्लो सिस्टम लागू होगा।
दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस संबंध में सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिख कर सूचना दी है। इस बारे में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह फैसला छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इससे लोगों का समय, ईंधन और पैसा तीनों की बचत होगी। बता दें कि कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के संबंध में बृजमोहन अग्रवाल दो बार केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात कर चुके हैं।
बृजमोहन ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत 92 किलोमीटर लंबे आरंग- रायपुर- दुर्ग बाईपास का निर्माण तेजी से चल रहा है। जून 2026 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके पूरा होते ही कुम्हारी टोल प्लाजा की उपयोगिता समाप्त हो जाएगी और इसे बंद कर दिया जाएगा। यह नया 6 लेन एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग दुर्ग, रायपुर और आरंग को जोड़ेगा। बृजमोहन ने कहा कि एक साल से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध कर रहा था। भारतमाला परियोजना के तहत आरंग- रायपुर- दुर्ग बायपास बनने के बाद इसे हटाने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि कुम्हारी टोल प्लाजा की मियाद 2015 में खत्म हो चुकी है, लेकिन सड़क मेंटेनेंस के नाम पर टोल टैक्स की वसूली जारी है। हर दिन लाखों रुपये की आमजन से वसूली की जाती है. वाहन मालिक टोल वसूली को अवैध बताते हुए बंद करने की मांग कर रहे हैं।