JOB NEWS. देश सेवा करने का जज्बा है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय सेना (Indian Navy) ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की 1200 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं, जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है, आवेदन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in पर शुरू होंगे।
इन पदों के लिए लिए आप 13 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन नेवी ने यह नई भर्ती स्किल्ड ट्रेड्समैन ग्रुप सी के लिए निकाली हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शिप ब्लिडिंग के खाली पदों पर सबसे ज्यादा 228 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद मेटल के 217 और फिर हील इंजन के 121 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद भी कोई जानकारी चाहिए तो वेबसाइट पर मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गोठान की जगह ‘गौधाम’, विस्तार से जानें इस योजना के बारे में
https://www.youtube.com/watch?v=IK7BU2VLkg0&pp=0gcJCa0JAYcqIYzv
इन पदों पर होगी भर्ती
ट्रेड्स वैकेंसी
सहायक 49
सिविल वर्क्स 17
इलेक्ट्रिकल 172
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो 50
पैटर्न मेकर/माउल्डर/फाउंड्रीमेन 09
हील इंजन 121
https://www.youtube.com/watch?v=1Kt3q7–VD4
इंस्ट्रूमेंट 09
मशीन 56
मैकेनिकल सिस्टम 79
मैकेट्रॉनिक्स 23
मेटल 217
मिलराइट 28
Ref &AC 17
शिप ब्लिडिंग 228
वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स 49
कुल 1266
ये भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक में मैनेजर लेवल की निकली वैकेंसी, 90 हजार तक मिलेगी सैलरी…ऐसे करें आवेदन

































