BILASPUR NEWS. शनिवार देर रात बिलासपुर के रामसेतु पुल पर आत्महत्या की कोशिश कर रही एक युवती को कुछ युवकों की सतर्कता ने बचा लिया। मानसिक तनाव से जूझ रही यह युवती छलांग लगाने ही वाली थी कि मौके पर मौजूद युवकों ने तुरंत पकड़कर उसकी जान बचा ली। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार युवती का नाम संगीता बंजारे है, जो जरहागांव क्षेत्र की रहने वाली है। थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि युवती अपने माता-पिता से नाराज थी और बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण मानसिक तनाव में थी। इसी निराशा के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की।
शनिवार रात करीब 10:25 बजे युवती पुल पर खड़ी होकर छलांग लगाने वाली थी, तभी वहां मौजूद युवकों ने उसे देख लिया और तुरंत रोककर सुरक्षित बचा लिया। सूचना मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को थाने ले जाया गया।
फिलहाल युवती को सखी सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों को बुलाकर समझाइश दी जाएगी और फिर युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा।
इस घटना के बाद समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की जरूरत पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव और निराशा को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। समय रहते बातचीत, परामर्श और सहयोग से इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।