NEW DELHI NEWS. यह खबर आपके काम की है। 11 साल से चल रहा प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों के जीरो बैलेंस के खाते खुलवाए गए। बैंक अकाउंट खुलवाने के साथ सरकार की ओर से कई योजनाओं का लाभ भी इन खातों के माध्यम से सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है, लेकिन खातों को 10 साल पूरे होने के बाद एक जरूरी काम सभी खाताधारकों को करवाना होगा…नहीं तो आपका जन धन खाता बंद हो सकता है। इसलिए केवाईसी अपडेट तुरंत करें।
दरअसल, बैंकिंग नियमों के मुताबिक किसी भी बैंक अकाउंट के लिए हर 10 साल में KYC अपडेट कराने की जरूरत होती है। अगर आपने भी अभी तक अपने खातों का दोबारा से केवाईसी नहीं कराया है तो इस काम में देरी न करें। आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा भी कह चुके हैं कि 10 साल पुराने खातों को केवाईसी अपडेट कराना होगा। प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी बैंकिंग सेक्टर से जुड़ गया है। इसके माध्यम से बिना बिचौलियों के सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका… NHPC में सुपरवाइजर समेत कई पदों पर भर्ती होगी, सैलरी भी तगड़ी मिलेगी
जानकारी के अनुसार जन धन खातों का केवाईसी कराने के लिए 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। आप इन शिविरों में जाकर अपना केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। इस काम के लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। इन कैंपों में केवाईसी अपडेट के अलावा नए बैंक खाते भी खोले जा रहे हैं। साथ ही किसी अन्य तरह की समस्या का भी समाधान निकाला जा रहा है।
ऐसे होगा केवाईसी
केवाईसी एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आपको बस बैंक या विशेष शिविर में अपने मौजूदा पते का प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज लेकर जाना है। केवाईसी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से केवाईसी हो जाएगी और आपका बैंक अकाउंट बिना किसी समस्या के चलता रहेगा। बैंक आपकी जानकारी को अपडेट कर देगी और आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा। इस तरह वो अकाउंट बंद हो जाएंगे, जिनकी मृत्यु हो गई है या फिर बैंक अकाउंट चालू नहीं हैं।