RAIPUR NEWS. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे।
बस्तर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ध्वजारोहण करेंगे, वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। गृह मंत्री विजय शर्मा दुर्ग में तिरंगा फहराएंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में झंडारोहण करेंगे।
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली है और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।