BILASPUR NEWS. सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने और गर्भपात कराने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की शहरभर में सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 17 अगस्त 2025 को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी मनीष कुमार साहू उर्फ सूरज (पिता मानेश्वर साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम नारायण बहली, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर) उसके संपर्क में आया और शादी का वादा किया। विश्वास में लेकर वह उसे अपने किराए के मकान सरकंडा बुलाने लगा और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1119/2025, धारा 376(2)(एन) भादवि, 89 बीएनएस एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
गर्भपात के लिए जबरन दी दवाएं
शिकायत के अनुसार, इस दौरान युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी के बाद बच्चा लेने की बात कहते हुए दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी आरोपी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ समय बाद पीड़िता दोबारा गर्भवती हुई तो आरोपी ने धोखे से आम जूस में गर्भपात की दवा मिलाकर पिला दी। युवती के मना करने पर उसने जबरदस्ती दवा खिलाई और कहा कि यह आखिरी मुलाकात है। इसके बाद उसने शादी से साफ इंकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में महिला प्रआर संगीता नेताम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग कर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और जशपुर जिले के कांसाबेल से उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।