NEW DELHI NEWS. सीटेट (CTET) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से दिसंबर 2025 में होने वाली सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन अगस्त महीने में जारी किया जाएगा। यह अधिसूचना CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगी। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी जाएंगी और उसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह परीक्षा सिर्फ दो ही लेवल पर होगी।– प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8)। दिसंबर 2025 में भी यही पैटर्न लागू रहेगा। इसलिए इन अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। जो भी अपडेट होगा, वह सिर्फ आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए ही मान्य होगा। हर साल सीटेट की परीक्षा दो बार होती है – एक बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में। लेकिन इस बार जुलाई 2025 की परीक्षा को स्किप कर दिया गया है। यानी इस साल सिर्फ एक बार, दिसंबर में ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।
CTET 2025 के लिए योग्यता और परीक्षा पैटर्न को लेकर भी छात्रों में काफी उत्सुकता है। पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए): उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है, साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए): उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए और उसके पास 50% अंकों के साथ बीएड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा अगर किसी के पास 12वीं में 50% अंक हैं और उसने 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड या बीएससी-बीएड किया है, तो वह भी पात्र है।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़, जानिए अब कब होगी रिलीज
दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
जानकारी के अनुसार परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट्स में आयोजित होगी। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में कुल 150 प्रश्न होंगे और हर सवाल 1 अंक का होगा। अच्छी बात यह है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यानी गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटेगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी, जिससे छात्रों को पर्याप्त समय मिलेगा।