RAIPUR NEWS. भिलाई में लगातार बढ़ते अपराध के बीच चाकूबाजों के हौसले बुलन्द हैं। एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी अब जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि भिलाई में बदमाशों और पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो चुका है।
दरअसल पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के 18 नंबर रोड का है। जहां 29 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति सूरज सिंह अपने घर से साइकिल पर मंडी सब्जी लेने निकले थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए उनसे पैसे की मांग करने लगे। जब बुजुर्ग सूरज सिंह ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दोनों युवकों ने उनके ऊपर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच बुजुर्ग ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां स्थित एक निजी अस्पताल में शरण ली।
इधर अब घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही बुजुर्ग को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है बुजुर्ग को 15 टांके लगे हैं।
वहीं सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, फुटेज के आधार पर पुलिस आसपास के सभी कैमरों की जांच कर रही है स्कूटी सवार अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।