BALRAMPUR NEWS. उन दोनो की उम्र कम थी, मगर कम उम्र में ही उन दोनों ने एस साथ जीने मरने की कसम खा ली थी। यही कारण था कि दोनों एक साथ लड़के के घर पर पति पत्नी की ही तरह लिव इन में रहते थे। दोनो के घर वाले दोनो के बालिग होने पर उनकी शादी भी करना चाहते थे। मगर उन दोनों के प्यार में मोबाइल रोड़ा बन गया और प्रेमिका ने जहर पीकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।
दरसअल, मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थानाक्षेत्र का है, जहां की रहने वाली सिमरन और आकाश एक दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करते थे। मगर सिमरन की उम्र 17 साल और आकाश की उम्र 20 साल थी। इस कारण इनका विवाह नहीं हो सका था। मगर दोनों के प्यार को लेकर दोनों के घर वाले भी राजी थे। यही कारण है कि सिमरन, आकाश के घर में उसके साथ पति पत्नी की तरह ही रहने लगी थी।
दोनो करीब साल भर से साथ रह रहे थे, मगर सिमरन को इंस्ट्राग्राम चलाने की लत थी, जिसे लेकर आकाश ने कई बार आपत्ति भी की थी। मगर सिमरन के उपर से इसका नशा उतर ही नहीं रहा था। इसी से नाराज होकर घटना दिनांक को आकाश ने सिमरन को डांटा और फिर उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने से सिमरन इतनी नाराज हुई कि उसने कीटनाशक पी लिया।
घटना के बाद उसे से पहले ईलाज के लिए राजपुर फिर अम्बिकापुर के मिशन अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के दौरान सिमरन ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मौत का कारण मोबाइल ही बना है। फिलहाल सरगुज़ा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच के लिए मर्ग डायरी राजपुर पुलिस को भेजने की बात कह रही है।
बड़ी बात यह है कि नाबालिग होने के बाद भी दोनों के परिवार ने उनके प्यार के खातिर उन्हे एक साथ रहने की अनुमति दी और बालिग होने पर शादी के लिए भी राजी थे। ज्यादातर मामलों में परिवार ही खलनायक बनता है लेकिन यहां तो परिवार भी राजी थी लेकिन मोबाइल की लत ही खलनायक बन गयी और एक की जान ले ली।