RAIPUR NEWS. TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर पुलिस से शिकायत की गई है। गृह मंत्री अमित शाह का सिर काटने वाले बयान पर शिकायत की गई है। भाजपा नेताओं ने रायपुर के माना थाने में शिकायत दी है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने कहा था गृह मंत्री अमित शाह का गला काटकर प्रधानमंत्री की मेज पर रख देंगे। जिसके बाद भाजपा नेताओ और बंगाली समाज के लोगों ने शिकायत की है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीएनएसस की धारा 196, 197,109 के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर पुलिस से शिकायत की गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और बंगाली समाज के लोगों ने यह शिकायत की है । मामला गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जो टिप्पणी की उससे अब देश में गुस्सा है।
रायपुर में बंगाली समुदाय और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने पुलिस थाने पहुंचकर संसद के खिलाफ शिकायत दी है। संसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग शिकायतकर्ताओं ने की है।
26 अगस्त को बंगाल की नदियां जिले में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद महुआ मोइत्रा ने बड़ा बयान दिया था। तृणमूल सांसद ने कहा, ‘अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है। अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए।
अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है? यहां तो BSF है। हम भी उनसे डरकर रहते हैं। बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है।’
अब महुआ के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में सांसद महुआ के खिलाफ केस दर्ज करवा रही है।