RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में अगर हेल्थ सेक्टर में जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स के 225 पदों पर भर्ती निकाली है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य सेंटरों में इनकी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल से परीक्षा आयोजित की जाएगी। व्यापमं की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, इन पदों के लिए 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस बार इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
यह भर्ती रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभागों के लिए होगी। सबसे ज्यादा बस्तर में 58 पद हैं। इसके बाद सरगुजा में 57, बिलासपुर में 55 और रायपुर में 55 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 13 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर है। इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में दो बड़ी फिल्मों का क्लैश, प्री-एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की कुली ने इस फिल्म को पीछे छोड़ा…जानिए कलेक्शन
इसमें चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी, पीएचसी व सब पीएचसी में की जाएगी। हैल्थ डायरेक्टर ने इसी साल जनवरी में नियमित व सीधी भर्ती का प्रस्ताव शासन के पास भेजा था। गौरतलब है कि, जिला अस्पतालों समेत सीएचसी, पीएचसी व सब पीएचसी में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के पद लंबे समय से खाली है। इससे मरीजों का इलाज व देखभाल प्रभावित होता है। भर्ती होने से नियमित भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को रोजगार भी मिलेगा।
दूसरी ओर, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता (गेस्ट फैकल्टी) की भर्ती होगी। इसके लिए 14 अगस्त की शाम 5:30 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, रसायन आदि विषयांे में कुल 18 पदों पर भर्ती होगी। जारी वैकेंसी के अनुसार, विधि अध्ययनशाला में गेस्ट फैकल्टी के कुल पांच पदों पर भर्ती होगी। इसमें अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विषय शामिल हैं। इसी तरह अध्यापक शिक्षण संस्थान में राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, बिजनेस स्टडीज और गणित में एक-एक अतिथि व्याख्याता की भर्ती होगी।