RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सीएम विष्णुदेव साय खुद कह चुके हैं कि जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा। इसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है। पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कई बार BJP विधायकों ने सूट सिलवाकर रखे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को BJP सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि-मंत्रिमंडल विस्तार की बात सुनकर कान पक गए, कई बार बीजेपी विधायकों ने सूट सिलवाकर रखे।
दूसरी ओर, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सत्ता और संगठन में ठीकठाक नहीं चल रहा है। बीजेपी नेता अब खुलकर बोल रहे है। आधा दर्जन से ज्यादा नेता शूट सिलवा कर रखे हैं। बैज ने कहा कि सीएम साय विदेश दौरे पर 10 दिनों के लिए जा रहे, वे जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। कुछ दिन पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी एक हफ्ते के अमेरिका प्रवास पर गये थे, उनके वहां जाने का प्रदेश को क्या फायदा हुआ, आज तक उन्होंने प्रदेश की जनता को नहीं बताया। उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी विदेश होकर आए हैं। आखिर इससे क्या फायदा हुआ।
ये भी पढ़ें: LIC में 841 पदों पर होगी भर्ती, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी…इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
साय कैबिनेट में नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं। इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, महासमुंद जिले की बसना विधानसभा सीट से संपत अग्रवाल और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल का नाम आगे है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है। बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं, जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं।
ये भी पढ़ें: अब आधार कार्ड से बैंक में जमा पैसा निकालना होगा आसान, जानें इसे उपयोग करने का सरल तरीका