RAIPUR NEWS. कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय पर तंज कसते हुए आरोप लगाया है कि वो राखी के नाम राजनीति करती है । कांग्रेस ने पोस्ट किया है कि कांग्रेस के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेज कर शराबबंदी मांग करने वाली सरोज पांडेय जी विष्णु भैया से शराब बंदी की मांग क्यों नहीं कर रही हैं? कांग्रेस ने तंज कसा कि उन्हें चिंता केवल सत्ता की होती है और नौटंकी जनहित की करती हैं ।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि ”अब सरोज दीदी को प्रदेश की माताओं बहनों का दुःख नज़र नहीं आता, अब मैडम के हिसाब से प्रदेश में अमृतकाल चल रहा है अभी ये कुंभकर्णी नींद में हैं भाजपा इन्हें फिर नींद से उठाएगी जब सत्ता हाथ से चली जाएगी”
इस पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि सरोज पांडेय केवल राजनीति कर रही थी, अगर रिश्ता निभा रही थी तो इस बार भी उन्हें राखी भेजना था ।अब उन्हें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राखी भेजना चाहिए और उनसे शराबबंदी की मांग करना चाहिए था, वो केवल राजनीतिक दिखावा कर रही थी।
हम आपको बता दें कि कांग्रेस के कार्यकाल में सरोज पांडे हर साल तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेज कर छत्तीसगढ़ की महिलाओं से शराबबंदी का वादा निभाने की मांग करती थी। भूपेश बघेल भी उन्हें हर साल नेग के रूप में साड़ी भेजते थे। लेकिन इस बार उन्होंने राखी नहीं भेजी जिसके बाद से कांग्रेस नेता सरोज पाण्डेय पर तंज कस रहे हैं।