BILASPUR NEWS. लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। रेलवे ने बिलासपुर जोन के विभिन्न स्टेशनों पर 52 एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सुविधा फिर से बहाल कर दी है। अब यात्री छोटे स्टेशनों पर भी ट्रेनों के रुकने का लाभ ले सकेंगे।
कोविड-19 महामारी के दौरान कई स्टेशनों से एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज हटा दिए गए थे। इसके चलते ग्रामीण और छोटे कस्बों के यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब लगभग चार साल बाद रेलवे ने एक बार फिर से इन ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल कर दिया है।
किन ट्रेनों को मिला ठहराव
रेलवे की ओर से जिन प्रमुख ट्रेनों को स्टॉपेज की अनुमति दी गई है, उनमें शामिल हैं –
-अमृतसर–विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (दोनों दिशा)
-योगनगरी ऋषिकेश–पुरी एक्सप्रेस
-भिलाई/दुर्ग–छपरा एक्सप्रेस
-शालीमार–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
-टाटानगर–इटवारी एक्सप्रेस
-चेन्नई सेंट्रल–बिलासपुर एक्सप्रेस (दोनों दिशा)
-चिरमिरी–रीवा एक्सप्रेस (दोनों दिशा)
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा सितंबर से लागू होगी। जिन स्टेशनों पर ठहराव बहाल किया गया है, उनमें अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बमनीडीह, खोंगापानी, उरी, बेलगहना, लोरमी, पेंड्रा रोड समेत कई छोटे स्टेशन शामिल हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संगठनों की लगातार मांग के बाद रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इससे छोटे कस्बों के यात्रियों को सीधे लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने की सुविधा मिलेगी।
यात्रियों का कहना है कि रेलवे का यह निर्णय काफी राहत देने वाला है। पहले उन्हें बड़े स्टेशनों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त खर्च और समय लगाना पड़ता था, अब सीधे अपने नजदीकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे।