RAIPUR NEWS. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एक बार फिर रेलवे ने परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे अचानक 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदल दिया है और 5 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त किया गया है। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने 31 अगस्त से 15 सितंबर तक एक महीने के लिए अलग-अलग तारीख में करेगा। इस कारण रेलवे ने ट्रेनों को रद्द कर किया है।
रेलवे के मुताबिक टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 3 सितंबर, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर, सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त, पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर, कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त, कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर, हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त एवं 1 सितंबर, पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 3 सितंबर, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त, जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त, मालदा- सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त तक रहेंगी।
इसी तरह सूरत-मालदा एक्सप्रेस 01 सितंबर, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 एवं 28 अगस्त, शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 एवं 30 अगस्त, वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 29 अगस्त, जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस 01 सितंबर, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त, पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 02 सितंबर, मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 सितम्बर, कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त, रायगढ़-बिलासपुर मेमू, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, रायगढ़-बिलासपुर मेमू और बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहेंगी।
ये गाड़ियां चलेंगी रूट बदलकर
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 30 अगस्त को झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर, पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 1 सितंबर को रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा, हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर, मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 31 अगस्त और 2 सितंबर को रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा, कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त एवं 1 सितंबर को रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा,शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 1 और 3 सितंबर को झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।
बीच रास्ते में समाप्त होने वाली गाडियां
गोंदिया–झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच, निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 30 अगस्त, 1, 2, 3, 4, 6, 8, 9, 10, 11 और 13 सितंबर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द, रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 1, 3, 4, 5, 6, 8, 10, 11, 12, 13 एवं 15 सितम्बर को रायगढ़ के स्थान पर बिलासपुर से ही निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14 एवं 15 सितम्बर, बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द, रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15 और 16 सितम्बर रायगढ़ के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।