JAGDALPUR NEWS. जगदलपुर के एक युवक को ठगना ठग गिरोह को ही भारी पड़ गया है। ठगी के बड़े मामले में साइबर ठग गिरोह का मास्टरमाइंड और अन्य 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने 46 मामलों में लोगों से करीब 1 करोड़ 15 रुपए की ठगी को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि जामताड़ा के साइबर ठग गिरोह के तार उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक फैले हुए हैं। बस्तर पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में कार्यवाही करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

दरअसल जामताड़ा से ऑपरेट हो रहे इस साइबर ठग गिरोह को बस्तर के एक युवक को ठगना भारी पड़ गया। बस्तर पुलिस कुछ इस कदर इस साइबर ठग गिरोह के पीछे पड़ी कि 46 मामलों में आरोपी और 1 करोड़ 15 लाख रुपए की ठगी को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड ठग को सलाखों के पीछे जाना पड़ा।

बस्तर पुलिस को एक साइबर ठगी के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बस्तर पुलिस ने मुम्बई पुलिस के सहयोग से मुंबई में दो शातिर ठगों और एक साइबर ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। मो. अंसारी अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम निवासी झारखंड, जामताड़ा और राजकुमार गौतम निवासी उत्तर प्रदेश को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीबन 56 ए.टी.एम. तथा 08 मोबाईल फोन एवं 92000 रूपये नगद बरामद किए हैं।

बता दें कि साइबर ठग गिरोह ने बेहद शातिर तरीके से जगदलपुर के पीड़ित के मोबाइल में apk फाइल डाउनलोड करा बैंक अकाउंट में सेंधमारी करते हुए साढ़े सात लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। बस्तर पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद निवासी झारखंड, जामताड़ा और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


































