DURG NEWS. दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। आरोपियों ने हत्या लूटपाट की नीयत से की थी। पुलिस ने मामले में एक नाबालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय की समक्ष पेश कर दिया है।
दरअसल, 3 जुलाई की रात डुंडेरा मोरिद मार्ग पर एक युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी जब उतई थाना पुलिस को मालूम हुई। तब थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था। पूछताछ में घायल युवक की पहचान राजकुमार यादव जांजगीर निवासी के रूप में हुई। युवक के सीने और सिर पर नुकीली वस्तु से हमला किया गया था। जिसकी वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पता तालाशी शुरू की। इसके लिए डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और 1500 मोबाइल के टावर लोकेशन को खंगाला गया। इसके बाद पुलिस तकनीकी सहायता से आरोपियों तक पहुंच पाई। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने लूट की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया था।
आरोपियों ने बताया कि घटना की रात अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर मोरीद गांव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में स्कूटी सवार युवक को मोबाईल पर बात करते देखकर उसे लूटने की योजना बनाई। लेकिन स्कूटी सवार उल्टे जब उन पर भारी पड़ने लगा। तो पेचकश और चाकू से उसे पर हमला किया गया, जिसके कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपी आदतन लूटपाट करने वाले हैं और यह सभी पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस मामले में भी मृतक के साथ लूट करने की नीयत थी लेकिन उसे अंदरूनी चोट आई और उसकी मौत हो गई। जिसके कारण सभी को गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।